समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर सोमवार से चलेगी एक जोड़ी और पैसेंजर ट्रेन

Star Mithila News
0

SAMASTIPUR: कोरोना काल के कारण दो वर्षों से अधिक समय से बंद एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का पुन: परिचालन सोमवार से होगा। ट्रेन संख्या 55565 व 55566 के स्थान पर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन संख्या 05549 और 05550 चलाया जाएगा। इससे लोकल दैनिक रेल यात्रियों को बड़ी राहत होगी।


डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह नगर स्टेशन गढ़पुरा के स्टेशन मैनेजर प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि समस्तीपुर- सहरसा अप पैसेंजर ट्रेन संख्या 05550 का गढ़पुरा आगमन शाम 18:08 बजे निर्धारित है। यह ट्रेन दो मिनट तक यहां रुकेगी,जबकि सहरसा - समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन संख्या 05549 सुबह 5:19 पर गढ़पूरा आएगी और यह ट्रेन तीन मिनट यहां रुकेगी। इस ट्रेन में भी स्पेशल किराया लगेगा। इन दोनों ट्रेन के चालू हो जाने से पूर्व की भांति छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेन इस रूट में चलने लगेगी।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें। || Star Mithila News

बाबा हरिगिरि धाम में श्रावणी मेला चल रहा है, ऐसे में यात्रियों को भी काफी सहूलियत मिलने वाली है। कुछ ट्रेनों को अभी भी स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा है। जिसमें यात्रियों को सामान्य से दोगुना किराया देना पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top