MUZAFFARPUR: रेलवे की ओर से दो ट्रेनों को बड़हिया स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय दिया गया है। बताया गया है कि मुजफ्फरपुर से खुलने वाली मुजफ्फरपुर-भागलपुर एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस का बड़हिया स्टेशन पर ठहराव होगा। इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है। बताया गया कि रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का बड़हिया में प्रायोगिक तौर पर 06 माह के लिए दो-दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है ।
गाड़ी संख्या 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस दिनांक 22.07.2022 से 16.56 बजे बड़हिया पहुंचेगी तथा 16.58 बजे प्रस्थान करेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस दिनांक 21.07.2022 से 02.23 बजे बड़हिया पहुंचेगी तथा यहां से 02.25 बजे प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी संख्या 15647 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस दिनांक 22.07.2022 से 14.32 बजे बड़हिया पहुंचेगी तथा 14.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । जबकि गाड़ी संख्या 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 26.07.2022 से 11.29 बजे बड़हिया पहुंचेगी एवं 11.31 बजे आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगी ।