PATNA: पिछले वर्ष से राजधानी पटना में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल आईएसबीटी बनकर तैयार हुआ है। अब राजधानी में एक और बस टर्मिनल फुलवारी शरीफ में बन रहा है। इसके अलावा यहीं पर परिवहन विभाग का दफ्तर भी शिफ्ट होगा। इस परिवहन कॉन्प्लेक्स में डीटीओ ऑफिस का नया भवन, बीएसआरटीसी मुख्यालय और उसका बस टर्मिनल शामिल हैं। इसके साथ ही परिवहन कॉम्प्लेक्स में इनके शिफ्ट होने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी और अक्तूबर माह के अंत तक इनके परिवहन कॉम्प्लेक्स में पूरी तरह शिफ्ट हो जाने की संभावना है।
इलेक्ट्रिक बसों के लिए बने हैं चार्जिंग प्वाइंट।
बता दें कि फुलवारी डिपो के पुराने वर्कशॉप की जगह इसका निर्माण हो रहा है। यहां निगम की ऐसी खराब बसों को बनाने का काम होगा, जो डिपो डिवीजन में नहीं बन पाती हैं। साथ ही इलेट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए यहां पांच प्वाइंट भी बनाये गये हैं। इलेक्ट्रिक बसों के साथ ही परिवहन कॉम्प्लेक्स को जगदेव पथ के पास बेली रोड से जोड़ने वाला 18 मीटर लंबी सड़क भी अक्तूबर अंत तक तैयार हो जायेगी।
फुलवारी शरीफ से ही मिलेंगी सरकारी बसें।
परिवहन कॉम्प्लेक्स का निर्माण पूरा हाेनेसे न केवल बिस्कोमान भवन सेडीटीओ स्थानांतरित हो जायेगा, बल्कि सुल्तान पैलेस से परिवहन कार्यालय का मुख्यालय भी शिफ्ट करदिया जायेगा। सबसे अधिक फर्क लोगों को बांकीपुर बस डिपो के शिफ्ट होने से होगा। लोगों को बस पकड़ने के लिए गांधी मैदान सरकारी बस स्टैंड के बजाय परिवहन कॉम्प्लेक्स, फुलवारीशरीफ जाना पड़ेगा।