KADHUBANI: जिला मुख्यालय स्थित गुमती संख्या 13 पर प्रतिदिन जाम के समस्या से वाहन चालक व आमलोग परेशान है। ऐसा कोई भी दिन नही है जब यहां से गुजरने के दौरान घंटों जाम में फसना नही पड़े। इस दौरान सबसे पड़ा है परेशानी तब होता है जब कोई भारी वाहन गुजरता है और उस पर सामान लोड होने के कारण गुमती फाटक से टकराकर फंस जाता है।

इस बीच रेलवे ट्रैक के बीचों बीच वाहन फंसने से कई बार फाटक क्षतिग्रस्त हो चुका है और घंटों जाम लगने के साथ ट्रेन स्टेशन पर ही ट्रेन को भी रोकना पर जाता है। बीते शुक्रवार को भी एक गुमती से गुजरने के दौरान फाटक से टकरा कर फंस गया। इस बीच घंटों भीषण जाम लगा रहा। ट्रक रेलवे ट्रैक के बीच रहने के कारण स्टेशन मास्टर को ट्रेन भी स्टेशन पर रोकना पड़ा। फिर किसी तरह जेसीबी के मदद से रेलवे प्रशासन व लोगों के सहयोग से उस ट्रक को निकाला गया।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

लगातार इस तरह के घटना से परेशान लोगों ने कहा कि यह समस्या प्रतिदिन का हो गया है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरती है, और गुमती बंद रहने व वाहनों के फंसने से निजात दिलाने को लेकर जिला प्रशासन को जल्द से जल्द ओवरब्रिज का निर्माण कराना होगा, तभी जाकर लोगों को जाम के समस्या से निजात मिल सकेगी।