परेशानी : 50 टिकट कटने के बाद सिस्टम फेल, अक्सर शनिवार को होता कंप्यूटर फेल, बिना टिकट करते यात्रा

Star Mithila News
0

JAINAGAR; जयनगर जनकपुर (नेपाल) रेलखंड पर अक्सर कम्प्यूटर सिस्टम फेल होने से दोनों देशों के नागरिकों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को पहली ट्रेन के जयनगर से जनकपुर के लिए खुलने के बाद स्टेशन का कम्प्यूटर सिस्टम फेल हो गया जिसके कारण स्टेशन का काम प्रभावित हो गया। 


दोपहर 2:45 बजे जयनगर से जनकपुर कुर्था के लिए खुलने वाली ट्रेन में मात्र 50 टिकट ही कम्प्यूटर से कट पायी। इसके बाद अचानक कम्प्यूटर में तकनीकी खराबी आ गई जिसकी वजह से 400 से अधिक टिकट पर्ची पर ही यात्रियो को काटकर दिया गया। टिकट काउंटर पर यात्रियों की अधिक भीड़ हो जाने से जहां यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

वही रेल अधिकारियों एवं कर्मियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। शनिवार को दो डीएमयू ट्रेन का एक साथ जोड़कर जयनगर जनकपुर कुर्स्था रेलखंड पर परिचालन होता है। शनिवार को नेपाल में सरकारी छुट्टी होने के कारण ट्रेन में भीड़ रहती है। इस स्थिति में कम्प्यूटर सिस्टम फेल हो जाने से यात्रियो से लेकर रेल कर्मियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है। 

रेल कर्मियों ने बताया कि अक्सर शनिवार को ही कम्प्यूटर सिस्टम फेल हो जाती है जो अपने आप मे एक जांच का विषय है। आखिर शनिवार को ही कम्प्यूटर सिस्टम क्यो फेल हो जाती है। 

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें। || Star Mithila News

जबकि नेपाल रेल जानती है कि शनिवार को जयनगर जनकपुर कुर्थी रेलखंड पर यात्रियो की जबरदस्त भीड़ होती है। बिना टिकट के सफर कर रहे यात्रियों को नेपाली टीईटी मजबूरन में ट्रेन में ही पर्ची पर टिकट काटे है। रेलवे के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि. पर्ची पर टिकट काटने पर पैसा का हिसाब खिताब नही हो पाता है। 

इस स्थिति में नेपाली रेलवे को राजस्व में भारी नुकसान हो सकता है। पूर्व में भी कई दिन जयनगर जनकपुर कुर्थी रेलखण्ड पर कम्प्यूटर सिस्टम फेल हुआ है। ऐसे में विदेशी नागरिक भी इसका गलत फायदा उठाकर एक दूसरे देश मे प्रवेश कर सकते है जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से घातक साबित हो सकता है।

नाम नहीं छापने के शर्त पर कुछ यात्रियों ने बताया कि खजुली का टिकट पर्ची पर मिला। लेकिन मैं कर्मियों से बात करके जनकपुर तक गया। ट्रेन में जबरदस्त भीड़ की वजह से टीईटी भी चेक करने दुबारा नहीं आते है। जयनगर जनकपुर रेलखंड पर वैदही स्टेशन पर नेपाल टेलीकॉम सिस्टम का केंद्र बनाए गए है। बुकिंग कर्मी रोशन कुमार एवं अजित कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी आ जाने के कारण जयनगर जनकपुर कुर्थां रेलखंड पर अचानक कम्प्यूटर सिस्टम फेल हो गई।

Read Also: दिल्ली-जयनगर, पवन, राजधानी एक्सप्रेस समेत 13 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

स्टेशन मास्टर श्रवण लाल मीणा ने बताया कि मात्र 50 टिकट कटने के बाद ही अचानक कम्प्यूटर सिस्टम फेल हो गया जिसके कारण 400 से अधिक यात्रियों को पर्ची पर टिकट बनाकर दिया गया जिसके कारण काफी फजीहत का सामना करना पड़ा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top