PURNIA:  पूर्णिया-सहरसा रेल खंड पर सौ की रफ्तार से इलेक्ट्रिक ट्रेन जल्द दौड़ेगी। रेल अधिकारी रूट का आज निरीक्षण कर रहे हैं। बनमनखी से पूर्णिया तक निरीक्षण के बाद माह के अंत तक इलेक्ट्रिक ट्रेन के रूट पर शुरू होने की संभ‌ावना है। इस रूट के विद्युतीकरण की लंबे समय से इंतजार है। इसका पूर्णिया और मधेपुरा जिला को लाभ मिलेगा।  

Demp Pic || Star Mithila News

अब जल्द ही सहरसा से पूर्णिया और कटिहार के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलने लगेगी। सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य अभियंता विद्युत रमेश चंद्रा के अलावा अपर मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर जितेंद्र कुमार सिंह सहित पूर्व मध्य रेलवे के कई उच्च अधिकारी द्वारा मधेपुरा से लेकर बनमनखी और पूर्णिया कोर्ट के बीच निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इलेक्ट्रिफिकेशन का निरीक्षण कर रहे है।