JHANJHARPUR: रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रविवार को झंझारपुर जंक्शन के आसपास साफसफाई की। जनप्रतिनिधि और अन्य लोगों के साथ मिलकर पौधरोपण किया। फिर ट्रेन के आने के समय जंक्शन पर पहुंचकर यात्री एवं स्टेशन पर घूमने वाले लोगो को अपने हाथों स्वच्छ जल पिलाया। आरपीएफ के प्रभारी उप निरीक्षक श्रीनिवास कुमार ने बताया कि अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आज सभी जगहों पर रेलवे सुरक्षा बल उक्त कार्यक्रम को कर रहा है।
लोगों को जल सेवा उपलब्ध कराना गर्मी के दिनों में काफी सुकून भरा दिख रहा है। पैसेंजर गाड़ी संख्या 05544 के झंझारपुर आगमन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने कोच में सफर कर रहे यात्रियों के बीच पहुंचकर उन्हें जल पिलाया। यात्री भी वर्दी में पहुंचे जवान को हाथों में गिलास लिए हुए खड़े देखकर कुछ देर के लिए अचंभित रहे। बाद में यात्रियों की ओर से स्टेशन पर इस पहल की काफी सराहना भी की गई। वहीं, इस दौरना मौके पर आरपीएफ के एएसआई विकास कुमार यादव, हेड कांस्टेबल महेश कुमार सिंह, हरीनारायण चौधरी, स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। हमसे Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।