सीतामढ़ी जंक्शन पर रेल यात्रियों को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा, खर्च होगी 300 करोड़ की राशि

Star Mithila News
0

SITAMARHI: आनेवाले समय में सीतामढ़ी जंक्शन पर रेल यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी. रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के तहत विश्वस्तरीय स्टेशन के रुप में विकसित करने के लिए पूर्व मध्य रेल में 12 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है, जिसकी सूची में सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन भी शामिल है, स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) करेगा. बताया गया है कि जल्द ही सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन की सूरत बदल जायेगी तथा इस स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेगी.


रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कंट्रोल गेट व प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर व लिफ्ट लगेंगे, जबकि आवश्यक सुविधाओं में खान-पान, वाशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट आदि सुविधा रहेगी. इसके अलावा स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप देते हुए ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जायेगा, साथ में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर रिसाइक्लिंग प्लॉट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से युक्त होगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से सुविधा होगी. दिव्यांगजनों के लिए रैंप, ब्रेल लिपि होगी, ताकि उनका सफर भी बेहतर हो, रेलवे के आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, सीतामढ़ी जंक्शन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने का काम वर्ष 2024-25 तक पूरा कर लिया जायेगा. धार्मिक व पर्यटन के  दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सीतामढ़ी रेलवे  स्टेशन को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने के लिए अंतिम रूपरेखा तैयार हो जाने के बाद इसको लेकर निविदा निकाली जायेगी, स्टेशन के विकास पर करीब 300 करोड़ की राशि खर्च होने का अनुमान है.


खास सुविधा का लाभ उठा पायेंगे रेल यात्री

वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के निर्माण से धार्मिक व पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सीतामढ़ी जंक्शन पर रेल यात्रियों को खास सुविधा मिलेगी. खान पान से लेकर सुगम सफर के साथ स्वच्छता का भी अहसास होगा. पूरा रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसी सुविधा प्राप्त करेगा. रेलवे की ओर से जल्द ही काम शुरू किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया की जा रही है. प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को सभी सुविधाएं प्राप्त हो जायेगी.: मदन प्रसाद, स्टेशन अधीक्षक सीतामढ़ी


धार्मिक व पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा

पूर्व मध्य रेल द्वारा विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने की 12 स्टेशनों की घोषणा में सीतामढ़ी जंक्शन का भी नाम शामिल किए जाने पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के जिलाध्यक्ष सह श्री सीता जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री राजेश कुमार सुन्दरका ने प्रसन्नता व्यक्त की है. कहा है कि निरंतर प्रयास जारी रखने से सफलता मिलती है. पुनर्विकास के बाद मां जानकी की जन्मभूमिपर स्थित सीतामढ़ी स्टेशन पर उन्नत यात्री सुविधाओं के साथ तकनीक, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक मेल बनेगा.

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

पुनर्विकास के उपरात स्टेशन पर यात्रियों को सेवा प्रदान करने की क्षमता बढ़ जायेगी. इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का सृजन होगा जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा. श्री सीता जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि कि वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का दर्जा मिलने से सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन देखने में बहुत अच्छा लगेगा, परंतु अगर यह काम 2024 से पहले हो जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा..

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top