SITAMARHI: पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ट्रायल बेसिस पर आज से शुरू हुई दरभंगा - अजमेर - दरभंगा (05537-05538) एक्सप्रेस की पहली ट्रेन का सीतामढ़ी में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट), श्री सीता जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र व उपस्थित सीतामढ़ी के नागरिकों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।

ट्रेन के लोको पायलट अमित कुमार मिश्रा, सहायक लोको पायलट अजय कुमार, ट्रेन मैनेजर तनवीर अनवर व उनके सहयोगियों को फूल माला पहनाकर कर स्वागत करते हुए कैट के जिलाध्यक्ष सह श्री सीता जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री राजेश कुमार सुन्दरका ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम कुमार शर्मा एवम समस्तीपुर के मण्डल प्रबंधक आलोक अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि दरभंगा - अजमेर ट्रेन के भाया सीतामढ़ी चालू होने से माता सीता की जन्मभूमि के सीतामढ़ीवासी पुत्र बहुत ही प्रसन्न हैं। साथ ही सुन्दरका ने कहा कि दूरी के परिपेक्ष्य में ट्रेन ज्यादा समय ले रही है।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

दरभंगा से अजमेर की दूरी 1411 किङ्ममीङ्म पहुंचने में 33 घण्टे का समय ले रही है, जो अत्यधिक है। ट्रेन को दरभंगा से अजमेर अधिकतम 24 घण्टे में पहुंचना चाहिए। वहीं श्री सीता जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष आलोक कुमार ने दरभंगा - अजमेर ट्रेन को स्थाई रूप से चलाने का रेलवे को आग्रह करते हैं कहा कि चूंकि दरभंगा भाया सीतामढ़ी - नरकटियागंज रेलखण्ड को ट्रेनों की बहुत आवश्यकता है और हम कई सालों से लम्बी दूरी की ट्रेनों को चलाने की मांग करते आ रहे हैं। इस ट्रेन से व्यवसायिक स्थल गोरखपुर, खलीलाबाद और धार्मिक स्थल मथुरा व पर्यटन स्थल जयपुर पहुंचना आसान हो जाएगा। स्वागत कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद, रामप्रवेश प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे।

YouTube पर Subscribe करें।