SAHARSA: सहरसा से समस्तीपुर और मधेपुरा को एक अगस्त से रोज पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलेगी। पैसेंजर ट्रेनों के चलने से सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।


समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने कहा कि सहरसा-समस्तीपुर और सहरसा-मधेपुरा अप डाउन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन एक अगस्त से हर रोज शुरू करने को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया गया है। इन ट्रेनों से अधिक से अधिक संख्या में यात्री सफर करें और भीड़ नियंत्रित रहे उसे सोचकर 20 आईसीएफ कोच वाली ट्रेनें चलाई जाएगी। आईसीएफ कोच में अधिक संख्या में यात्री सफर कर पाएंगे।

ट्रेन में 18 अनारक्षित कोच और दो एसएलआरडी कुल 20 कोच लगे रहेंगे। सहरसा से ट्रेन संख्या 05549 रोज शाम 6.15 बजे खुलेगी और समस्तीपुर रात पौने दस बजे पहुंचेगी। समस्तीपुर से ट्रेन संख्या 05550 रोज अहले सुबह 4 बजे खुलेगी और सहरसा स्टेशन सुबह 9.15 बजे पहुंचेगी। वहीं सहरसा से ट्रेन संख्या 05539 रोज सुबह पौने दस बजे खुलेगी और मधेपुरा सुबह साढ़े दस बजे पहुंचेगी। मधेपुरा से ट्रेन संख्या 05540 रोज दिन के 10.55 बजे खुलेगी और सहरसा दिन के 11.35 बजे पहुंचेगी।

बता दें कि कोरोना काल की शुरुआत में इन ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया था। जब ट्रेनें फिर से चलनी शुरू हुई तो इसका परिचालन करने की मांग उठने लगी। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ने यात्री सुविधा और लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर इन ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने के लिए प्रयास शुरू किया। मुख्यालय को प्रस्ताव भेजने के साथ-साथ लगातार इन ट्रेनों का परिचालन शुरू करने को लेकर प्रयासरत रहे। उसका परिणाम है कि कोरोना काल में बंद इन ट्रेनों का परिचालन 28 माह बाद शुरू होगा।


शाम में मानसी, खगड़िया व समस्तीपुर जाने को मिल जाएगी ट्रेन: अभी दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद सहरसा से सिमरी बख्तियारपुर, मानसी,खगड़िया, समस्तीपुर तरफ जाने के लिए ट्रेन नहीं है। एक अगस्त से पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के चलने से सहरसा से शाम में मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर तरफ जाने को फिर से ट्रेन मिल जाएगी। इस ट्रेन से मानसी, खगड़िया जाकर बेगूसराय, बरौनी, पटना तरफ के लिए लोग ट्रेन पकड़ सकेंगे।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

सुबह में खगड़िया, मानसी तरफ से आने का बनेगी विकल्प: अभी सुबह में दस बजे से पहले सहरसा तरफ आने के लिए खगड़िया, मानसी तरफ से कोई ट्रेन नहीं है। समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन उसका विकल्प बनेगी। वहीं जानकी एक्सप्रेस में होने वाली सीट की मारामारी इस ट्रेन के चलने से कम होगी।


सहरसा-भागलपुर अप डाउन श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलने लगी: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सहरसा-भागलपुर अप डाउन श्रावणी स्पेशल ट्रेन शुक्रवार से चलने लगी है। इसके चलने से श्रद्धालुओं को आवागमन करने में सहूलियत हुई है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सहरसा-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल(05522) 29 जुलाई से 12 अगस्त तक हर शुक्रवार और सोमवार को सहरसा से सुबह पौने छह बजे खुलेगी और 09.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 

भागलपुर-सहरसा श्रावणी मेला स्पेशल(05521) 29 जुलाईसे 12 अगस्त तक हर शुक्रवार और सोमवार को भागलपुर से सुबह साढ़े दस बजे खुलेगी और दोपहर 2.10 बजे सहरसा पहुंचेगी उन्होंने कहा कि ट्रेन सोनबरसा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट, मानसी, खगड़िया, उमेशनगर, सब्दलपुर, मुंगेर एवं सुलतानगंज स्टेशन पर रूकेगी। ट्रेन में एसएलआरडी के दो और साधारण श्रेणी के 18 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए गए हैं। बता दें कि इस ट्रेन के चलने से जल भरने के लिए सुल्तानगंज जाने और बाबा नगरी से लौटने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलने लगी है।

टिकट लेकर सफर करें यात्री: डीआरएम

समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने टिकट लेकर सफर करने के लिए यात्रियों से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर जरूरत मुताबिक ट्रेनों का परिचालन करती है। यात्रियों से भी अनुरोध है कि राजस्व की कमी से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हो उसे ध्यान में रखते टिकट लेकर ही सफर करें।टिकट लेकर सफर करने के लिए जागरूक भी किया जाता है।