KATIHAR: कटिहार में एक 2 मंजिला स्कूल की बिल्डिंग भरभराकर गंगा नदी में समा गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कटाव के कारण पहले से क्षतिग्रस्त स्कूल की बिल्डिंग महज 5 सेकेंड में धराशायी होकर नदी में समा गई। मामला अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के झब्बू टोला का है। जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला का भवन शनिवार की शाम कटाव के कारण गंगा नदी में समा गया।
1 साल से आधा लटक रहा था विद्यालय का भवन
बता दें कि अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र का बड़ा हिस्सा गंगा और महानंदा नदी के कटाव की जद में हैं। 1 साल पहले उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला के भवन का बड़ा हिस्सा कटाव की जद में आ चुका था। जिसके बाद से विद्यालय बंद था। वहीं शनिवार की शाम उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला की दो मंजिला इमारत भरभराकर गंगा में समा गई।
पहले दो कमरा, अब दो मंजिला बिल्डिंग डूबी
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नंद किशोर कुमार सिंह ने बताया कि गंगा नदी में जारी कटाव की चपेट में आकर विद्यालय भवन का दो कमरा बीते साल 2021 से ही हवा में झूल रहा था। शनिवार की देर शाम गंगा नदी में भीषण कटाव शुरू हुआ जिसके बाद आधा बचा विद्यालय भवन भी धराशायी होकर गंगा नदी में समा गया।
हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर
जुड़ने के लिए Click करें। || Star Mithila News
स्कूल में 990 छात्र
इस विद्यालय में 990 छात्र का दाखिला हुआ है। बावजूद इस विद्यालय के बाकी बचे भवन में पढ़ाई भी जारी है। इसके साथ ही इसी विद्यालय के प्रांगण में मदरसा मिस्बाह उल उलूम का भी संचालन होता है। इस सरकारी मदरसे में भी 264 छात्र पढ़ते हैं। लगातार हो रहे कटाव से ग्रामीण भी डरे सहमे हुए है।