DARBHANGA: अपने उद्घाटन काल से ही उपेक्षित दरभंगा-हरनगर रेल खंड पर 28 महीने बाद दूसरी सवारी गाड़ी का परिचालन फिर से बहाल किया जा रहा है. शनिवार की शाम से यह ट्रेन चलने लगेगी. इस बार डीएमयू रेक से इसका परिचालन होगा. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में आनन-फानन में इस खंड का उद्घाटन किया गया था. उसके बाद से यात्री सुविधा का न तो सकरी हरनगर के बीच हॉल्ट पर विस्तार किया गया और न ही पर्याप्त संख्या में ट्रेन ही चलायी गयी. वर्षो एक जोड़ी सवारी गाड़ी दौड़ लगाती रही. 

इस बीच इसे बहते हुए दो जोड़ी ट्रेन किया गया, लेकिन कोरोना महामारी ने इसपर भी रोक लगा दी. 22 मार्च 2020 को ट्रेन परिचालन बंद कर दिया गया. समय के साथ स्थिति सामान्य होने पर पटरी पर वापस ट्रेन लौटने लगी, लेकिन इस खंड की सुधि किसी ने नहीं ली. बीच

बीच में हॉल्ट को लेकर चल रहे आंदोलन के कारण भी ट्रेन का परिचालन बंद किया जाता रहा. एक जोड़ी सवारी ट्रेन आठ अप्रैल 2022 से चलने लगी. अब जाकर दूसरी ट्रेन दी गयी. बता दें कि यह खंड दरभंगा सकरी के आगे हरनगर के बीच आधा दर्जन से अधिक प्रखंडों से जुड़ा है.

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

यात्रियों की मांग पर कराया समय में बदलाव : सांसद

इस खंड पर ट्रेनों के समय को लेकर भी बदलाव की मांग उठ रही थी. ट्रेन की संख्या बढ़ाने की भी डिमांड थी. इस आलोक में प्रयास कर यात्रियों की मांग पूरी की है. ये बातें सांसद गोपालजी ठाकुर ने कही. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के हजारों यात्रियों को प्रतिदिन अब इससे लाभ मिलेगा. बता दें कि शनिवार की शाम 4.10 बजे वर्चुअल माध्यम से सांसद दरभंगा से खुलने वाली इस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे.


अब इस खंड पर दो ट्रेन चलेगी, दरभंगा जंक्शन से एक गाड़ी सुबह 8.25 बजे एवं दूसरी शाम 4.10 बजे रवाना होगी, यह क्रमशः पूर्वाह्न 10.50 एवं 6.25 बजे हरनगर पहुंचेगी. वहीं हरनगर से सुबह 5.15 एवं दोपहर 2.45 में खुलने वाली पैसेंजर क्रमशः दरभंगा सुबह 7.35 एवं शाम 5.48 बजे आयेगी.

  • दो साल बाद दी गयी थी एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन
  • वर्चुअल माध्यम से आज सांसद करेंगे उद्घाटन