DANAPUR: श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 29 जुलाई से 13 अगस्त तक पटना-बाढ़-लखीसराय के रास्ते 03322/03321 दानापुर-बांका-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से बांका तक 29 जुलाई से 12 अगस्त तक जबकि बांका से दानापुर के मध्य 30 जुलाई से 13 अगस्त तक रोजाना चलाई जाएगी। 


पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 03322 दानापुर-बांका श्रावणी मेला स्पेशल 29 जुलाई से 12 अगस्त तक दानापुर से प्रतिदिन शाम साढ़े पांच बजे खुलकर अगले दिन 02.00 बजे बजे बांका पहुंचेगी। इसी तरह 03321 बांका-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 30 जुलाई से 13 अगस्त तक बांका से प्रतिदिन सुबह 06.55 बजे खुलकर दोपहर तीन बजे दानापुर पहुंचेगी। 

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

अप एवं डाउन दिशा में यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन दानापुर और बांका बीच पटना, राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, डुमरी, मनकट्ठा, लखीसराय, किउल, अभयपुर, जमालपुर, सुलतानगंज, अकबरनगर, भागलपुर, बरहट स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एस.एल.आर.डी. के 02 तथा साधारण श्रेणी के 18 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।