श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मानसी-खगड़िया-मुंगेर-सुल्तानगंज के रास्ते सहरसा और भागलपुर के बीच एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल 05522/05521 ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 29 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगी। 


05522 सहरसा-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 29 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को सहरसा से 05.45 बजे खुलकर 9.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं 05521 भागलपुर-सहरसा श्रावणी मेला स्पेशल 29 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को भागलपुर से 10.30 बजे खुलकर दिन के 2.10 बजे सहरसा पहुंचेगी। 

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन सहरसा और भागलपुर के बीच सोनबरसा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट, मानसी, खगड़िया, उमेशनगर, सब्दलपुर, मुंगेर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर रूकेगी। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआरडी के 02 और साधारण श्रेणी के 18 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।