MUZAGGARPUR: श्रावणी मेला को लेकर मुजफ्फरपुर के रास्ते चलने वाली रक्सौल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन अब पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन स्टेशन पर भी रुकेगी। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे ने सूचना जारी की। रक्सौल से भागलपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन सुबह 6.13 बजे घोड़ासहन स्टेशन पर रुकेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद रवाना होगी।


भागलपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेन रात 1.55 बजे घोड़ासहन स्टेशन पर रुकेगी। इससे वहां के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। बताते चले कि यह ट्रेन 14 जुलाई से चल रही है। जोकि 11 अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक सप्ताह में पांच दिन चलेगी।

जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 05551 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी स्पेशल रक्सौल से सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर खुलने के बाद वाया बैरगनियां, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर के रास्ते सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी।

यहां पांच मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन वाया समस्तीपुर, बरौनी के रास्ते भागलपुर पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 05552 इसी रूट से लौटेगी। ट्रेन 14 जुलाई से 11 अगस्त तक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

भागलपुर से ट्रेन शाम साढ़े चार बजे खुलेगी। ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रात 11 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने कांवरियों से अपील की है कि वे कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोविड नियम का पालन करें।