KATIHAR: बिहार में रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने कटिहार-जोगबनी के बीच एक जोड़ी श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। सीनियर डीसीएम जी प्रशांत कुमार ने बताया कि 26 जुलाई से 15 अगस्त तक कटिहार से जोगबनी के लिए प्रतिदिन रात 9 बजे प्रस्थान करेगी। सावन के महीने में इस स्पेशल ट्रेन से काफी संख्या में यात्रियों को लाभ पहुंचेगा।


सीनियर डीसीएम जी प्रशांत कुमार ने बताया कि यह ट्रेन दलन, रौतारा, रानीपतरा, पूर्णिया, कसबा, गढ़बनैली, जलालगढ़, कुसियारगांव, अररिया कोर्ट, अररिया आरएस, सिमराहा, फारबिसगंज, बथनाहा स्टेशन पर रुकते हुए जोगबनी रात 11.45 बजे पहुंचेगी। 

सीनियर डीसीएम जी प्रशांत कुमार ने कहा कि 27 जुलाई से 16 अगस्त तक जोगबनी से कटिहार के बीच श्रावणी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन जोगबनी से रात के 12.30 बजे खुलकर प्रत्येक स्टेशन पर रूकते हुए कटिहार स्टेशन पर सुबह 3 बजे पहुंचेगी।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।