BANMANKHI: कोसी और सीमांचल के रेलयात्रियों की सुविधा में इजाफा करते हुए रेलवे बोर्ड ने जनसेवा एक्सप्रेस (14618 /14617 ) के परिचालन फिर से शुरू करने की योजना तैयार की है। 


इसके तहत जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन सहरसा जंक्शन के बजाए बनमनखी से किए जाने का फैसला लिया गया है। इससे पूर्व चर्चा थी कि इस ट्रेन का परिचालन पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से किया जाएगा। लेकिन बनमनखी से ही परिचालन कराए जाने की बात सामने आई है। 

03 अगस्त 05 बजे शाम में बनमनखी स्टेशन से जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया जाएगा। और 01 अगस्त को अमृतसर से सुबह 06 : 35 बजे बनमनखी के लिए यह ट्रैन खुलेगी।यह ट्रेन बनमनखी से मुरलीगंज, दौरम मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, गोंडा, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्बाला, सरहिंद, लुधियाना के रास्ते चलेगी। 
बता दें कि इस ट्रेन के परिचालन से काफी हद तक अन्य प्रदेश को मजदूरी करने वालों को राहत मिलेगी। इलाके से बड़ी संख्या में मजदूरों का पलायन होता है और उन्हें ट्रेन पर सवार होने के लिए या तो सहरसा या फिर कटिहार का रूख करना पड़ता है। लेकिन जनसेवा का परिचालन शुरू हो जाने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी।