LAHERIASARAI: लहेरियासराय रेलवे स्टेशन को 3 करोड़ की लागत से आदर्श रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। जिसका डीपीआर विभाग को भेज दिया गया है। साथ ही स्टेशन के पूर्वी हिस्से में रैक प्वाइंट से पंडासराय तक नई सड़क का निर्माण लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। जिसको लेकर विभागीय प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

Laheriasarai Station || Star Mithila News

नए प्रावधान के मुताबिक लहेरियासराय रेलवे स्टेशन से चट्टी चौक तक आने वाली सड़क को 7 मीटर चौड़ा किया जाएगा। वाहन पार्किंग के लिए शनि मंदिर के पास कार पार्किंग की सुविधा होगी। वहीं प्लेटफार्म पर यात्री सुविधा को देखते हुए रैंप व शौचालय बनाया जाएगा।

YouTube पर Subscribe करें।

स्टेशन के बाहरी हिस्से में गार्डेन बनाया जाएगा साथ ही व्यापारियों को बैठने के लिए शेड का निर्माण करवाया जाएगा। रैक प्वाइंट पर गाड़ी को नो इंट्री से बचने के लिए स्टेशन से पंडासराय तक सड़क बनाई जाएगी। वहीं पुराने बिल्डिंग को अपग्रेड कर उसमें वोटिंग हॉल, वीआईपी हॉल और यात्री विश्रामालय का निर्माण किया जाएगा। साथ ही रेलवे प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर शौचालय और पेयजल सुविधा के लिए सबमर्सिबल सहित आदि सुविधा बहाल की जाएगी। प्लेटफॉर्म पर यात्री के चढ़ने के लिए सीढ़ी बनाई जाएगी।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

बेहतर बनाने का कार्य जल्द शुरू होगा : डीआरएम

समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने रेल यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के लिए संकल्पित है। दरभंगा जंक्शन व लहेरियासराय स्टेशन को बेहतर करने का प्लान है। जल्द ही कार्य शुरू होगा

  • लगभग 2 करोड़ रुपए से होगा रैक प्वाइंट से पंडासराय तक नई सड़क का निर्माण
  • वाहन पार्किंग के लिए शनि मंदिर के पास कार पार्किंग की सुविधा होगी