FORBESGANJ: फारबिसगंज रेलवे स्टेशन में इनदिनों यात्री सुविधाओं को घोर अभाव देखा जा रहा है। तपती धूप व बारिश के मौसम में खुले आसमान के नीचे यात्रियों को ट्रेनों के आने-जाने का इंतजार करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा बदतर स्थिति जोगबनी-कोलकाता चित्तपुर एक्सप्रेस ट्रेन के वक्त होती है, जब कोलकाता जाने वाले रेल यात्रियों को जो विशेष रुप से अपना आरक्षण वातानुकूलित श्रेणी में करा रखा है। फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर अवस्थित शेड की लंबाई काफी कम है, जबकि 13159-13160 चित्तपुर एक्सप्रेस में लगने वाले एसी श्रेणी के चारों कोच काफी पीछे की ओर लगते हैं।
इस ट्रेन का ठहराव फारबिसगंज जंक्शन पर मात्र दो मिनट का होने के कारण यात्रियों एवं उनके परिजनों को खुले आसमान के नीचे इस ट्रेन का इंतजार करने के लिए विवश हैं। गर्मी हो या बरसात इस ट्रेन से यात्रा करने वालों यात्रियों जिसमें बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों की संख्या काफी रहती है। खुले आसमान के नीचे घंटो खड़े रहने को मजबूर हैं।
हालांकि वे निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज के नीचे खड़े होकर ट्रेन के आने की प्रतीक्षा करते हैं, पर ट्रेन आते के साथ ही उन्हें पीछे की ओर भागना पड़ता है। जिससे काफी स्टेशन परिसर में काफी अफरातफरी का माहौल बन जाता है। प्लेटफार्म संख्या एक पर शहर के एक संभ्रांत नागरिक अभिषेक नीरज जिन्हें अपने वृद्ध माता-पिता को जो व्हीलचेयर पर थे, को ट्रेन की प्रतीक्षा करने एवं ट्रेन में चढ़ाने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी।
फारबिसगंज स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के शेड का विस्तार दक्षिण दिशा की ओर किए जाने को लेकर विभिन्न रेलयात्री संगठनों रेलवे कम्यूटर्स फोरम, इंडो-नेपाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स, बिहार डेली पैसेन्जर्स एसोसिएशन और स्टेशन सलाहकार समिति, नागरिक संघर्ष समिति आदि ने इस समस्या को लेकर कई बार कटिहार रेल मंडल को अपना ज्ञापन भेजा है। तथा डीआरएम के स्टेशन निरीक्षण के क्रम में आने पर उनका इस और ध्यान भी दिलाया गया है।
यात्री सुविधाओं को लेकर गत दिनों फारबिसगंज सिविल सोसाइटी का एक शिष्टमंडल अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा के नेतृत्व में डीआरएम से मिलकर उन्हें फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों सुविधा को बढ़ाने की मांग की गई थी। डिविजनल रेलवे यूजर्स कंसलटेटिव कमिटी के सदस्य बछराज राखेचा तथा विनोद सरावगी ने कहा है कि डीआरयूसीसी की होने वाली बैठक में वे इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे।
फुलबड़िया हाट के समीप से हटाया अतिक्रमण
फारबिसगंज। फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड आमान परिवर्तन कार्य को लेकर स्थानीय फुलवाड़िया हाट स्थित रेल पटरी के समीप दर्जनों अस्थायी दुकानों को हटाकर रेलवे जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। रेलवे सूत्रों के मुताबिक फारबिसगंज-सहरसा आमान परिवर्तन कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सुभाष चौक के सीताधार से रेलवे स्टेशन के बीच पटरी बिछाने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। इस दौरान फुलबड़िया हाट के समीप पटरी के बगल में दर्जनों अस्थायी दुकानदारों ने रेलवे की भूमि को अतिक्रमण कर दुकान बना डाली।