SAHARSA: सावन का महीना शुरु हो चुका है लेकिन अब तक सहरसा से भागलपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई है। रेल अधिकारियों की मानें तो टेक्निकल समस्या को लेकर मेला स्पेशल ट्रेन अब तक सहरसा को नहीं दी गई है।
जबकि प्रत्येक वर्ष श्रावणी मेला में सहरसा से भागलपुर के बीच मेला स्पेशल ट्रेन दी जाती रही है। मेला स्पेशल ट्रेन नहीं मिलने से कांवरिया को सुल्तानगंज तक पहुंचने में काफी समस्या हो रही है। उन्हें सहरसा से भागलपुर तक पहुंचने के लिए जहां अधिक रुपए खर्च करने पर रहे है। वही अधिक समय और शारीरिक थकान महसूस हो रहा है।
बता दें कि रेलवे को मेला स्पेशल ट्रेन से काफी मुनाफा भी होता रहा है। बड़ी संख्या में लोग सहरसा से भागलपुर और फिर वापस में भागलपुर से सहरसा के बीच ट्रेन से सफर करते रहे हैं।
हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर
जुड़ने के लिए Click करें।
jamalapur se bhi trin 12:30 dopahar me thi wo bhi night me kar diya gya isse sare mithilawasi kafi naraj hi train chalna chahiye ....🙏🙏🙏
ReplyDeleteBhagalpur se Saharsa ke bich hamesha ke liye express train Dena chahie
ReplyDelete