दरभंगा से 10 साल बाद चली ट्रेन, वो भी स्पेशल बनकर

Star Mithila News
2

DARBHANGA: वर्ष 2012 के रेल बजट में तत्कालीन रेलमंत्री ने जिन 70 नई ट्रेनों को चलाने की घोषणा की थी उनमें से दरभंगा-अजमेर वाया गोरखपुर एक्सप्रेस को रेलवे चलाना ही भूल गया। रेलवे बोर्ड को इस ट्रेन को चलाने की याद तब आई जब दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने जानकारी मांगी।


सांसद द्वारा मामला उठाए जाने के बाद रेल महकमा हरकत में आया और आनन-फानन में नियमित ट्रेन न चलाकर 11 अगस्त तक चार फेरों के लिए स्पेशल के रूप में चला दिया। बुधवार को इस ट्रेन का परिचालन दरभंगा से शुरू हुआ। 10 साल पहले रेल बजट में घोषणा के बाद भी रेलवे ने इस ट्रेन को चलाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

रेलवे रक्सौल नरकटियागंज से दरभंगा आमान परिवर्तन का हवाला देकर ट्रेन को टालता रहा। दो साल पहले आमान परिवर्तन पूरा हो जाने के बाद भी जब ट्रेन नहीं चली तो सांसद गोपाल जी ठाकुर ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इधर, सांसद डॉ. ठाकुर ने यह मामला रेल प्रशासन के सामने उठाया तब जाकर एक स्पेशल ट्रेन चार फेरों के लिए चलाकर वादा पूरा करने की रस्म अदायगी हो गई। 

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

Post a Comment

2 Comments
  1. Thakur ji,Ab pata Laga Aap ko ki Delhi ki AaLishan Emaraton men baithe Log kis parkar Abtak Mithlanchal ki janta ko thagte rahe hain.

    ReplyDelete
  2. ऐसा ही कानपुर अमृतसर 22445/46 का किया गया जिसको कासगंज बरेली अमान परिवर्तन का बहाना बना कर 10साल बाद भी वाया वालामऊ जं होकर रेलवे चला रहा है।कानपुर से बरेली वाया फर्रुखाबाद कोई ट्रेन नहीं है

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top