BETTIAH: दरभंगा अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन दरभंगा से चलकर सीतामढ़ी रक्सौल नरकटियागंज के रास्ते चलाने का मार्गप्रशस्त हो गया है। जानकारी देते हुए सीपीआरओ हाजीपुर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह पहला ट्रेन होगा जो बड़ी लाइन होने के बाद इस रेलखण्ड में 20 साल बाद नरकटियागंज से दरभंगा सीधा चलाई जाएगी । 

Darbhanga Junction || Star Mithila News

यह पहला ट्रेन होगा जो कि सीधा दरभंगा से नरकटियागंज होते हुए अजमेर जाएगी। फिलहाल इस ट्रेन को रेलवे ट्रायल के रूप में दोनों तरफ से 4-4 ट्रिप चलायेगी और बाद में इस ट्रेन को नियमित कर दिया जाएगा ।सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 05537 जो 20 जुलाई से 10 अगस्त तक दरभंगा से सप्ताह के बुधवार को दोपहर 13:15 से खुलकर कर सीतामढ़ी, बैरगनिया ,रक्सौल रुकते हुए नरकटियागंज होते हुए अगले दिन 22:05 बजे अजमेर पहुँच जाएगी। 

YouTube पर Subscribe करें।

वापसी में गाड़ी 05538 बंनकर 21 जुलाई से 11 अगस्त बीच अजमेर से प्रत्येक गुरुवार को रात्रि के 23:25 में अजमेर से प्रस्थान कर जयपुर, मथुरा, सीतापुर,गोरखपुर होते हुए गोरखपुर,नरकटियागंज, रक्सौल के रास्ते दूसरे दिन दरभंगा सुबह 6:50 बजे पहुंचे जाएगी। परिचालन शुरू हो जाने से चंपारण वासियों को दरभंगा जाने के लिए सीधी रेल सेवा मिल गई है।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।