MADHUBANI: बिहार के मधुबनी से भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत की खबर आई है। घटना रविवार देर रात की है। दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए जिनका निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। एन एच 57 पर अररिया संग्राम थाना इलाके के मौवाही गांव में तब जब हुई जब एक तेज रफ्तार कार की टायर फट गई। 


स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मौवाही गांव के पास बीती देर रात एनएच 57 पर फुलपरास की ओर से आ रही एक कार का टायर ब्लास्ट कर गया। कार की गति तेज थी इसलिए गाड़ी बेकाबू हो गई। अनियंत्रित कार ने एक के बाद एक तीन बाइक में ठोकर मारकर उन पर बैठे लोगों को घायल कर दिया। उसके बाद कार सड़क पर बनी रेलिंग से जाकर टकरा गई। कार टक्कर की वजह से काफी क्षतिग्रस्त हो गई।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। हमसे Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतकों में दो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। घायलों को झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया जा रहा था। रास्त में दो घायलों ने दम तोड़ दिया।  इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक इलाज के भर्ती घायलों की स्थिति अभी ठीक है। 

YouTube पर Subscribe करें।

संग्राम ओपी पुलिस ने मृतकों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है। कार को जब्त कर लिया गया है।