GORAKHPUR: गोरखपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला ने सोमवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर दिल्ली से गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस, दुरंतो एसी सुपरफास्ट व राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मांग की है। रेलमंत्री ने जल्द मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।


सांसद ने कहा कि गोरखपुर की विकास प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। नेपाल व कई प्रदेशों के लोग आते हैं। गोरखपुर से नई दिल्ली तक वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलाने की जरूरत महसूस की जा रही है।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।


सांसद ने गोरखपुर से देहरादून एक्सप्रेस और गोरखपुर से पुणे एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की मांग रखी है। गोरखपुर छावनी कैंट रेलवे स्टेशन के क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर निर्माण कराने की भी मांग रखी है।

YouTube पर Subscribe करें।


पिपराइच रेलवे स्टेशन के क्रॉसिंग पर डबल लेन रेल ओवर ब्रिज का प्रस्ताव दिया है। ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय को मेडिकल कॉलेज का दर्जा दिए जाने की भी मांग की है।