JHANJHARPUR: लहेरिया सराय सहरसा रेल खण्ड पर आमान परिवर्तन के साथ दिनांक 7/6/22 से तीन जोड़ी ट्रेन के साथ रेल परिचालन शुरू किया गया था परंतु उद्दघाटन के दिन से नियमीत रूप से कभी भी ट्रेन परिचालन नहीं हुआ बदिनांक 6/07/22 से सभी ट्रेनों की परिचालन अकारण बंद कर दिया गया । जिस से आम नागरिकों में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

अग्निवीर योजना के विरोध का असर लहेरियासराय- झंझारपुर-सहरसा नए रेलखंड पर सवारी गाड़ियों के परिचालन पर दिख रहा है। उपयुक्त खंड के यात्री रेलवे की इस दोयम नीति से हलकान व परेशान हैं। यह स्थिति 15 जून के बाद से ही अनवरत जारी है। कभी तीनों जोड़ी सवारी गाड़ियों को चला दिया जाता है तो कभी एक जोड़ी सवारी गाड़ी भी उक्त रेलखंड पर नहीं चल पाती। झंझारपुर रेलवे जंक्शन पर मौजूद रेल के कोई अधिकारी इस बाबत अपना मुंह नहीं खोल रहे, जबकि सीनियर डीसीएम समस्तीपुर की प्रतिक्रिया का प्रयास इस मामले में विफल साबित हुआ है।

Facebook पर Like और Share करें।

शुक्रवार को झंझारपुर जंक्शन पर इस मामले की पड़ताल की गई। मात्र तीन- चार यात्री ही स्टेशन पर मौजूद मिले। बताया गया कि संयोग से शुक्रवार को लहेरियासराय से चलकर सहरसा तक जानेवाली 05543 अप जिसका समय झंझारपुर में एक बजकर उनचास मिनट पर है, ट्रेन आ रही है। यह ट्रेन झंझारपुर में करीब चार बजे के बाद पहुंची। 


हमारी पड़ताल शनिवार को तमुरिया स्टेशन पर पहुंची जहां लोगों से पता चला जो हम आमरण अनशन की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि यहां ट्रेन की परिचालन और समय सारणी दोनों समस्तीपुर रेल डिवीजन के गलत मैनेजमेंट के द्वारा किया जा रहा है इस मौके पर जदयू नेता बिपिन गांधी ने कहा अगर ट्रेन का परिचालन स समय नहीं किया गया तो हम लोगों को आमरण अनशन करने को मजबूर होना पड़ेगा। मौके पर उपस्थित गंगाधर पासवान, महेश्वर पंडित, राजेंद्र चौपाल, भजानंद झा एवं अन्य लोग थे।