JHANJHARPUR: लहेरिया सराय सहरसा रेल खण्ड पर आमान परिवर्तन के साथ दिनांक 7/6/22 से तीन जोड़ी ट्रेन के साथ रेल परिचालन शुरू किया गया था परंतु उद्दघाटन के दिन से नियमीत रूप से कभी भी ट्रेन परिचालन नहीं हुआ बदिनांक 6/07/22 से सभी ट्रेनों की परिचालन अकारण बंद कर दिया गया । जिस से आम नागरिकों में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
अग्निवीर योजना के विरोध का असर लहेरियासराय- झंझारपुर-सहरसा नए रेलखंड पर सवारी गाड़ियों के परिचालन पर दिख रहा है। उपयुक्त खंड के यात्री रेलवे की इस दोयम नीति से हलकान व परेशान हैं। यह स्थिति 15 जून के बाद से ही अनवरत जारी है। कभी तीनों जोड़ी सवारी गाड़ियों को चला दिया जाता है तो कभी एक जोड़ी सवारी गाड़ी भी उक्त रेलखंड पर नहीं चल पाती। झंझारपुर रेलवे जंक्शन पर मौजूद रेल के कोई अधिकारी इस बाबत अपना मुंह नहीं खोल रहे, जबकि सीनियर डीसीएम समस्तीपुर की प्रतिक्रिया का प्रयास इस मामले में विफल साबित हुआ है।
हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। हमसे Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।