झांसी इंटरसिटी सहित 30 इंटरसिटी-एक्सप्रेस ट्रेनें आज से निरस्त, यहां देखें पूरी लिस्ट

Star Mithila News
0

AGRA: रेलवे प्रशासन ने मानकनगर से ऐशबाग, लखनऊ के बीच एक और लूप लाइन बना ली है। इस लूप लाइन को कमीशंड करने के लिए रेलवे 28 अगस्त से नान इंटरलाकिंग करेगा। इस कारण 30 ट्रेनें 28 अगस्त से निरस्त रहेंगी। अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त होने वाली ट्रेनों की सूची रेलवे ने जारी कर दी है।


रेलवे 28 अगस्त से दो सितंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन झांसी-लखनऊ इंटरसिटी और लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन इंटरसिटी, लखनऊ आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, कानपुर-उतरेटिया पैसेंजर, लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर, लखनऊ-कासगंज पैसेंजर, प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी, फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल और लखनऊ कानपुर मेमू ट्रेनें दोनों दिशाओं में निरस्त रहेंगी। एलटीटी-लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रविवार को कानपुर आकर निरस्त हो जाएगी। यह ट्रेन लखनऊ से रविवार को संचालित नहीं होगी।

(ads1)

लखनऊ-भोपाल गरीब रथ शनिवार को निरस्त कर दी गई। यह ट्रेन रविवार को भोपाल से भी लखनऊ नहीं आएगी।

वहीं रविवार को अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस, सोमवार को लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस, छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 29, 31 अगस्त व दो सितंबर को, बांद्रा गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस 28 को, जबकि गोरखपुर-बांद्रा अंत्योदय एक्सप्रेस 30 अगस्त को, ट्रेन 12571 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस, 27, 28 और 31 अगस्त को, 12572 आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 28 व 29 अगस्त के साथ एक सितंबर को निरस्त रहेगी। ट्रेन 12595 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस 29, 30 अगस्त और एक सितंबर को, जबकि 12596 आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 30 व 31 अगस्त के साथ दो सितंबर को निरस्त होगी। इसके साथ ही कई ट्रेनों को रूट बदलकर संचालित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top