PATNA: कोटशिला और राजाबेड़ा स्टेशनों के बीच रेल अवसंरचना से जुड़े कार्य के चलते गुरुवार को 8 घंटे रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इस कारण इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इसके चलते पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें बुधवार को रद्द रहेंगी। वहीं, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को रूट बदलकर या नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
ये ट्रेनें भी हुईं प्रभावित
रेलवे के मुताबिक 11 अगस्त को धनबाद से खुलने वाली 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस को 320 मिनट तक पुनर्निर्धारित किया जाएगा। 10 अगस्त को चलने वाली पुरी-नई दिल्ली (12801) पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया पुरुलिया, अनाराए, भोजूडीह, खानूडीह, नेसुबो गोमो के रास्ते चलाया जाएगा।
वहीं, झारग्राम-धनबाद-झारग्राम (18019/20) मेमू एक्सप्रेस का बोकारो स्टील में ही किया जाएगा। नई दिल्ली से 10 अगस्त को चलने वावली नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को 60 मिनट तक नियंत्रित करके चलाया जाएगा।