BANMANKHI: बनमनखी अब पूर्णिया से सीधे पंजाब बनमनखी - अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस की दौड़ ढाई साल बाद बुधवार से शुरू हो गई है। रेलवे के निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक अमृतसर से यह ट्रेन मंगलवार को बनमनखी पहुंची। इसके बाद बुधवार सुबह 6:30 बजे यह बनमनखी से अमृतसर के लिए रवाना हुई। इलेक्ट्रिक पावर से चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस बनमनखी की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन बनी।
बायो टायलेट एवं लग्जरी सीट जैसी खास विशेषता लिए यह ट्रेन इलाके के रेल यात्रियों खासकर मजदूर वर्गों के लोगो के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। गौरतलब है कि कोरोना के पहले चरण में 22 मार्च 2020 को इस ट्रेन को बनमनखी तक चलाकर ब्रेक लगा दी गई थी। जिससे पंजाब तक के सफर के लिए लोगों को सहरसा या कटिहार जाने की मजबूरी हो गई थी।
एक बार फिर से उक्त ट्रेन के परिचालन से इलाके के रेलयात्रियों के लिए अमृतसर तक सफर सस्ता एवं सुगम हो गया है। यही कारण था कि बुधवार को ट्रेन का स्वागत करने स्थानीय बुद्धिजीवी अहले सुबह से बनमनखी रेलवे स्टेशन पर जमे थे। उपस्थित लोगों ने चालक एवं गार्ड का अभिवादन किया।
Also Read: 3 अगस्त से बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन होगा शुरू
380 रुपए में पंजाब के आखिरी छोड़ तक जाएं
अब अधिकतम 380 रुपए में इलाके के मजदूर ट्रेन पर बैठेंगे एवं सीधे पंजाब की आखिरी छोर में उतरेंगे। मसलन बुधवार को 80 यात्रियों ने पंजाब के विभिन्न जगहों के लिए टिकट कटाई थी, जबकि कई सहरसा, बेगूसराय जैसे लोकल स्टेशन के लिए भी ट्रेन पर सवार हुए। बनमनखी से जालंधर जा रहे सुबोध यादव ने 365 रुपए में रेल टिकट खरीदा। उसी तरह मकुरजान के हेमंत कुमार, दिनेश मंडल एवं रंजन कुमार पंजाब के सरौंध के लिए रवाना हुए।
हमसफर के सफर पर ब्रेक का रह गया मलाल
जनसेवा के बनमनखी से परिचालन की जहां बनमनखी वासियों में खुशी है, वहीं हमसफर के बनमनखी से सफर पर ब्रेक का मलाल भी है। बनमनखी होकर गुजर वाली हमसफर एक्सप्रेस का हाल के दिन में रूट परिवर्तन कर दिया गया। जिससे दिल्ली तक सफर के लिए बनमनखी वासियों के लिए राह एक बार फिर से टेढ़ी हो गई है। इससे विद्यार्थी वर्ग में नाराजगी है। आयुष कुमार मिश्र, रविन्द्र कुमार यादव, विवेक कुमार सिंह, नीरव कुमार गुप्ता आदि ने हमसफर के बनमनखी होकर फिर से परिचालन की मांग की है।