ललितग्राम स्टेशन परिसर में सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप

Star Mithila News
0

LALITGRAM: ललितग्राम स्टेशन स्थित रेलवे ट्रैक के बगल से रेलवे विभाग के द्वारा आवाजाही को लेकर निर्माण किए रहे. एप्रोच सड़क में विभागीय अनदेखी और कुछ स्थानीय लोगों की मिलीभगत से भारी अनियमितता बरतने का लोगों ने आरोप लगाया है। लोगों ने बताया कि इस अप्रोच सड़क के निर्माण कार्य में निम्नस्तर का सीमेंट समेत बालू युक्त गिट्टी का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। बावजूद रेलवे विभाग के संबंधित अधिकारी मौन धारण किए हुए है।


बताया जा रहा है कि इस निर्माण है कार्य में कुछ स्थानीय लोगों की मिलीभगत है। जिसके कारण सड़क इलाई कार्य में मनमानी की जा रही है। हालांकि इसके संबंध में संबंधित विभाग को सूचना दी गई जिसपर उन्होंने कार्य को लेकर जानकारी ले रहे हैं। इधर, कुछ लोगों के सूचना पर जब स्थिति का पड़ताल किया गया तो कार्यस्थल पर मिट्टी युक्त बालू और गिट्टी का उपयोग करने का मामला सामने आया। ढलाई कार्य में सामग्री का मिश्रण भी एक गढ़े के पानी से किया जा रहा था। लेकिन मीडिया कर्मियों को देख मिश्रण मशीन का चालक सजग हुआ और बाहर आकर काम करने लगा।

साथ ही ढलाई कार्य के उपयोग किये जा रहे सामग्री भी कीचड़ से भरा पाया गया। हालांकि कार्यस्थल पर मजदूरों से जब इसके संबंध में जानकारी लेना चाहा तो कार्य को लेकर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। वहीं, कार्य के दौरान स्थल पर न तो संवेदक नजर आए और ना ही संबंधित लोग ही स्थल पर मौजूद थे।

Also Read: रेलवे का बनाया मकान हुआ ध्वस्त नरपतगंज-फारबिसगंज ब्रॉडगेज पर

मामले में रेलवे विभाग के आईएएन आरके मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। कार्य को लेकर स्थल पर मौजूद लोगों से जानकारी ली जा रही है। कार्य में अनियमितता बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य बेहतर तरीके से किया जाएगा। इसके लिए स्थल जांच कर आगे की प्रक्रिया की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top