BALLIA: यह जानकारी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने रविवार को सोनबरसा स्थित अपने संसदीय कार्यालय में दी। उन्होंने कहा कि एनएच-31 से एनएच-84 को जोड़ा जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इसके लिए सोनबरसा, दलनछपरा, महुली घाट के रास्ते आरा तक फोरलेन की सड़क बनवाएगा।
महुलीघाट पर बनने वाला सड़क पुल भी यही विभाग बनाएगा। इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार का भूतल परिवहन मंत्रालय उठाएगा। इसके लिए स्वीकृति मिल गई है। सर्वे के लिए आदेश जारी हो चुका है।
बलिया से दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस अब स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय हमसफर एक्सप्रेस के नाम से चलेगी। इसकी स्वीकृति रेल मंत्रालय से दे दी गई है।
जेपी के नाम पर होगा बकुल्हा रेलवे स्टेशन
सांसद ने स्पष्ट किया कि सुरेमनपुर, चितबड़ागांव और युसूफपुर रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाई जाएगी। इन स्टेशनों के प्लेटफार्म नंबर एक पर कोच डिस्प्ले लगाया जाएगा। शुद्ध पेयजल और पर्याप्त रोशनी के लिए जरूरी व्यवस्था की जाएगी। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि बकुल्हा रेलवे स्टेशन अब जयप्रकाश नगर रोड के नाम से जाना जाएगा।