BHAGALPUR: विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल निर्माण की जमीन अभी तक भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को नहीं मिल सकी है. इसके लिए दो अंचल सबौर व जगदीशपुर की जमीन ट्रांसफर करने के लिए जमीन का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. इस पर डीएम का हस्ताक्षर भी हो गया है.

विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल || 
प्रतिकात्मक फोटो, ट्वीटर || Star Mithila News

सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव