SASARAM: छह माह से बंद बनारस - रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन 20 अगस्त से शुरू होगी। गाड़ी संख्या 18611 रांची से 20 अगस्त को प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी। जबकी गाड़ी संख्या 18612 बनारस से 21 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को सप्ताह में पांच दिन अगली सूचना तक चलाई जायेगी।


हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रांची से यह गाड़ी 20.10 बजे प्रस्थान करमूरी से 21.10 बजे, रामगढ़ कैंट से 22.10 बजे, बरकाकाना से 23.00 बजे, दूसरे दिन टोरी से 00.11 बजे, डाल्टनगंज से 01.37 बजे, गढ़वा रोड से 03.40 बजे, उंटारी रोड से 03.54 बजे, मोहम्मदगंज से 04.06 बजे, हैदरनगर से 04.19 बजे, जपला से 04.30 बजे, नवीनगर रोड से 04.42 बजे, डेहरी ऑन सोन से 05.22 बजे, सासाराम से 05.35 बजे, कुदरा से 05.55 बजे, भभुआ रोड से 06.13 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 08.05 बजे, काशी से 08.47 बजे तथा वाराणसी से 09.10 बजे खुलकर 09.25 बजे बनारस पहुंचेगी। 

Also Read: रेलवे कर्मचारी के वेतन से कटेगा 38 रुपए और दिया जाएगा तिरंगा झंडा "हर घर तिरंगा अभियान"

वापसी में प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बनारस से 15.00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 15.30 बजे, काशी से 15.45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय से 16.38 बजे, भभुआ रोड से 17.20 बजे, कुदरा से 17.38 बजे, सासाराम से 17.59 बजे, डेहरी ऑन सोन से 18.19 बजे, नवीनगर रोड से 18.48 बजे, जपला से 19.03 बजे, हैदरनगर से 19.14 बजे, मोहम्मदगंज से 19.28 बजे, गढ़ कैंट से 02.00 बजे तथा मूरी से 02.50 बजे खुलकर 04.15 बजे रांची पहुंचेगी।