FARBESGANJ: फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड तथा इंडो-नेपाल के बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक सितंबर माह से ट्रेनें दौड़ेगी। ट्रेन परिचालन को सुनिश्चित करने में अधिकारियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। यह जानकारी कटिहार मंडल रेल प्रबंधक कर्नल एस.के. चौधरी ने फारबिसगंज जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान दी।


उन्होंने बताया कि बथनाहा से विराटनगर रेलखंड में नेपाल कस्टम यार्ड तक ट्रेनों के परिचालन को लेकर आज नेपाल के विराटनगर में नेपाल के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के साथ नेपाल कस्टम यार्ड तक ट्रेन का परिचालन शुरू करने पर सहमति बनी है। नेपाल कस्टम यार्ड ट्रेनों के परिचालन के बाद उसका विस्तार विराटनगर तक किया जाएगा। 

डीआरएम कर्नल एस. के.चौधरी ने बताया कि फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन का लक्ष्य पहले 15 अगस्त तक रखा गया था। लेकिन काम की धीमी गति के कारण इसके शुरू होने में थोड़ा विलंब हुआ है । उन्होंने सितंबर माह तक इस रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन के शुरू होने की पुरजोर कोशिश है।

Also Read: जयनगर से विजलपुरा (नेपाल) तक चलेगी ट्रेन, तैयारी पूरी

डीआरएम कटिहार से सैलून से रेलमार्ग द्वारा सुबह जोगबनी पहुँचे और जोगबनी रेलवे स्टेशन से सड़क मार्ग के द्वारा नेपाल के अधिकारियों के साथ मीटिंग के लिए विराटनगर पहुंचे। विराटनगर से लौटने के क्रम में फारबिसगंज में उन्होंने रेलवे स्टेशन का जायजा लिया और सहरसा रेलखंड पर हो रहे काम की प्रगति को लेकर जानकारी प्राप्त की।

डीआरएम ने रेलवे स्टेशन परिसर के साथ भोजनालय, प्लेटफार्म,कंट्रोल सिस्टम,निर्माणाधीन प्लेटफार्म, एफओबी सहित पूरे सर्कुलेटिंग एरिया का जायजा लिया और स्थानीय अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहे। अधिकारियों की टीम डीआरएम के साथ थे।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें। || Star Mithila News