बेतिया स्टेशन पर लगेगा कोच गाइडेंस सिस्टम

Star Mithila News
0

BETTIAH: रेलवे स्टेशन बेतिया में कोच गाइडेंस सिस्टम जल्द लगेगा। जिससे यात्रियों को रेल बोगी खोजने के लिए इधर उधर भाग दौर नही करना पड़ेगा।सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में यह सुविधा मिलने लगेगी।स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार प्लेटफॉर्म पर कोच गाइडेंस सिस्टम नहीं होने से यात्रियों को हो रही परेशानी को लेकर प्रमुखता से इसकी मांग रेल अधिकारियों से की जा रही थीं।


जिसको लेकर रेलवे ने यहां कोच गाइडेन्स सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है। रेल सूत्रों ने बताया कि करीब 58 लाख की लागत से प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस सिस्टम एवं फुट ओवरब्रिज पर ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान से संबंधित डिसप्ले बोर्ड लगाने की योजना हैं।

इससे रेल यात्रियों को अपने आरक्षित कोच खोजने के साथ ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी प्राप्त करने में काफी सुविधा होगी। बेतिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज दो से तीन मिनट रहने के कारण कई बार यात्री आरक्षित कोच की जगह दूसरे कोच में चढ़ जाते हैं जिससे परेशानी होती है। कोच गाइडेंस सिस्टम लगने से यात्री पूर्व से निर्धारित अपने कोच के समीप खड़ा रहेंगे।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top