नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन कोच के भीतर लगा एक विज्ञापन विवादों में घिर गया है। ब्लू लाइन मेट्रो के कोच में महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में लगा विज्ञापन सोशल मीडिया पर बहस का नया मुद्दा बन गया है। दरअसल दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर कंडोम का विज्ञापन लगा है, जिसे लेकर लोग मेट्रो और डीएमआरसी की आलोचना कर रहे हैं।
मेट्रो में कंडोम का विज्ञापन
विज्ञापन पर विवाद
दरअसल फोटो में दिख रहा है कि मेट्रो में महिलाओं के लिए रिजर्व सीट के ठीक ऊपर कंडोम कंपनी का विज्ञापन लगा हुआ है, जिसमें लड़का-लड़की रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे के करीब है। लोगों का कहना है कि इस तरह के विज्ञापन महिलाओं को असहज करवाते हैं। लोगों ने ऐसे विज्ञापन के लिए DMRC को कठघरे में खड़ा कर दिया। लोग दिल्ली मेट्रो को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी है, जिन्हें इस विज्ञापन में कोई दिक्कत नहीं लगती है।
ओह Delhi Metro .... आप तो काफी प्रोग्रेसिव हो गए हैं? महिलाओं की सीट के ऊपर Condom के Ad? आपकी कोई गलती नहीं है.... लेकिन आपको पता होना चाहिए कि यह वह देश है जहां दिन में टीवी पर कंडोम के विज्ञापन नहीं दिखाने के नियम हैं.... ध्यान रखिए... pic.twitter.com/W9YE93tWEQ
— Abhishek Anand🇮🇳 (@TweetAbhishekA) August 11, 2022