DARBHANGA: डीएमसीएच परिसर में एम्स निर्माण को लेकर चल रही कवायद लगभग ठहर गयी है. करीब दो माह से बारिश के कारण मिट्टीकरण का कार्य बंद है. बताया जा रहा है कि अब साल के अंत तक मिट्टी भराई का काम शुरू हो सकेगा. वहीं, परिसर स्थित बेंता ओपी, स्टेट बैंक, डीएमसी के विभाग आदि को अन्यत्र शिफ्ट करने को लेकर लिये गये निर्णय पर अमल शुरू नहीं हुआ.


Darbhanga AIIMS || Star Mithila News