दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली का किराया 19 हजार रुपये के पार, ये कैसा उड़ान योजना

Star Mithila News
0

DARBHANGA: दिल्ली का दरभंगा से हवाई किराया 19 हजार के पार पहुंच गया है. जबकि बेंगलुरु का किराया 10 हजार से अधिक है. आसमान छू रहे महंगे टिकट के कारण आम लोगों पर हवाई सफर भाड़ी पड़ने लगा है. 



बुकिंग साइट पर 16 अगस्त को दिल्ली के लिये हवाई टिकट का दाम देखकर लोग बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं. 15 अगस्त को दिल्ली का किराया जहां 14 हजार है, वहीं अगले दिन भाड़ा 19530 पर पहुंच गया है. इस स्थिति में मध्यमवर्गीय लोगों का हवाई टिकट बुक करना आसान नहीं हो पा रहा है. इसी तिथि को बेंगलुरु का हवाई किराया 10 हजार से अधिक है. 

सामान्यतः दिल्ली का किराया चार से छह हजार के बीच रहना चाहिए था. इतना की भाड़ा बेंगलुरु का भी रहता रहा है. जानकारी के अनुसार अगले माह से हवाई किराया सामान्य होने की बात बतायी जा रही है. बता दें कि दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु रूट पर अधिक यात्रियों की संख्या के मद्देनजर दो-दो विमान सेवा संचालित की जाती है. लेकिन, जिस दिन इस रूट पर एक ही विमान उड़ान भरती है, उस दिन टिकट का दाम महंगा हो जाता है.


सस्ते दर पर नहीं मिलता टिकट

दो साल पहले आठ नवंबर 2020 को उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा की शुरुआत की गयी थी. मध्यमवर्गीय व बाहर कमा रहे लोगों के लिए सस्ते दर पर हवाई यात्रा की इससे आस जगी थी. चार से छह हजार रुपये में टिकट मिलने से लोगों को अपना सपना हकीकत में बदलता दिखा. 

धीर धीरे यात्रियों का दबाव बढ़ने व विमानन कंपनियों के अपने तरीकों ने टिकट को महंगा कर दिया. अब दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद व कोलकाता के लिये सीधी विमान सेवा होने के बावजूद क लोग महंगा टिकट के कारण यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं. विदित हो कि सरकार ने लोगों को सस्ते दर पर हवाई यात्रा कराने को लेकर ही उड़ान योजना की शुरुआत की थी.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top