SAHARSA: पिछले महीने प्रीमियम ट्रेन और कमाई के मामले में अव्वल रहने वाले 02563/02564 क्लोन हमसफर एक्सप्रेस को सहरसा से छीन लिया गया था। अब यह ट्रेन बरौनी से सीधी चलाई जा रही है। इसको लेकर लोगों का विरोध लगातार जारी है। अब मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर हमसफर ट्रेन का रूट बदले जाने पर आपत्ति जताई है तथा उसे पुन: सहरसा से चलाने की मांग की है।
इसके साथ ही सहरसा जंक्शन अवस्थित वाशिंग पिट का विस्तार करने के साथ-साथ दौराम मधेपुरा में वाशिंग पिट निर्माण कराने कि मांग की है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि बिहार राज्य के पूर्व मध्य रेलवे अन्तर्गत समस्तीपुर डिवीजन के सहरसा जंक्शन से प्रतिदिन नई दिल्ली के लिए हमसफर एक्सप्रेस गाड़ी सं0- 02563/02564 चलती थी, जिसे अब बरौनी जंक्शन से हीं चलाया जा रहा है।
हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर
जुड़ने के लिए Click करें। || Star Mithila News
हमसफर से यात्रा करते हैं कोसी क्षेत्र के तीन जिलों के लोग
आगे उन्होंने लिखा है की ‘मेरे संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत सहरसा जंक्शन व्यावसायिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। यह अत्यंत पिछड़े क्षेत्र में अवस्थित है। सहरसा, जिला एवं प्रमंडल मुख्यालय भी है। सहरसा समस्तीपुर डिविजन में महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है।’
कोसी क्षेत्र के तीन जिलों सहरसा, मधेपुरा और सुपौल के साथ-साथ खगड़िया जिले के रेलयात्री भी काफी संख्या में हमसफर से रेल यात्रा करते हैं, ऐसी परिस्थिति में सहरसा जंक्शन से हमसफर जैसी रेलगाड़ी को हटाकर बरौनी जंक्शन से चलाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं, इससे कोसी क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश है।
Also Read: सहरसा जंक्शन से कारू खिरहरी हॉल्ट तक दो किमी लंबी बिछेगी नई रेललाइन, घुमावदार नहीं सीधी चलेगी ट्रेन