DHANBAD: धनबाद-बांकुड़ा मेमू ट्रेन बुधवार से पटरी पर लौट जाएगी। रेलवे ने फिलहाल इस ट्रेन को मेमू स्पेशल के तौर पर चलाने की इजाजत दी है।
स्पेशल बनकर चलने से दोनों ओर से इस ट्रेन का नंबर बदल गया है। अब 08677 विष्णुपुर-धनबाद मेमू और 08678 धनबाद-बांकुड़ा मेमू बनकर चलेगी। धनबाद आनेवाली ट्रेन विष्णुपुर से आएगी, लेकिन वापसी में धनबाद से बांकुड़ा तक ही जाएगी।
दोनों ओर से टाइम टेबल में भी बदलाव किया गया है। विष्णुपुर से सुबह 6:50 के बदले अब 7:00 बजे खुलेगी। धनबाद दिन में 11:50 की बजाय 15 मिनट पहले 11:35 पर आएगी। वापसी में धनबाद से दोपहर 1:40 के बदले अब 2:15 पर खुलेगी और शाम छह बजे बांकुड़ा पहुंचेगी।
इस ट्रेन के चलने से धनबाद से धोखरा हाल्ट, प्रधानखंता, सिंदरी ब्लाॅक हट, पाथरडीह, सुदामडीह, भोजुडीह समेत बंगाल के कई छोटे स्टेशन तक पहुंचने के लिए सीधी ट्रेन मिल सकेगी।