DHANBAD: तकरीबन ढाई साल के लंबे इंतजार के बाद धनबाद से भुवनेश्वर के लिए फिर से ट्रेन शुरू हुई। धनबाद भुवनेश्वर गरीब रथ के रूट और टाइम टेबल पर चलने के बाद भी इस ट्रेन में गरीब रथ के कोच नहीं जुड़ेंगे।
जनरल स्लीपर और एसी कोच के साथ ट्रेन चलेगी। साथ ही किराया भी ज्यादा चुकाना होगा। किराया अधिक होने की वजह से ही झारखंड को ओडिशा से जोड़ने वाली इस ट्रेन को अपेक्षाकृत कम यात्री मिल रहे हैं। पहले दिन चलने वाली ट्रेन में ही बुकिंग की रफ्तार धीमी है।
न तो स्लीपर की सीटें फुल हुई हैं और ना ही एसी की सीटें भरी हैं। यही हाल 24 अगस्त से धनबाद से चलने वाली ट्रेन का भी है।
सभी श्रेणियों की सीटें खाली हैं, जबकि गोमो होकर भुवनेश्वर की ओर जाने वाली पुरुषोत्तम, नंदनकानन और नीलांचल जैसी तमाम ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। आने वाले दिनों में भी टिकटों की बुकिंग की रफ्तार धीमी ही है।
रेलवे ने धनबाद से 28 सितंबर तक इस ट्रेन को चलाने की मंजूरी दी है। अंतिम दिन तक टिकट बुकिंग का ग्राफ दूसरी नियमित ट्रेनों के मुकाबले नीचे है। इधर रेलवे को भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन को यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद है।
ऐसे समझें किराए का गणित
- धनबाद भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन से धनबाद से भुवनेश्वर का स्लीपर का किराया 525 रु, थर्ड एसी में 1425 रु और सेकेंड एसी में 2005 रुपये चुकाने होंगे। - पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गोमो से भुवनेश्वर तक का स्लीपर का किराया 390 रु, थर्ड एसी में 1020 रु और सेकेंड एसी में 1430 रुपये ही चुकाने होंगे।