SAMASTIPUR: दरभंगा-समस्तीपुर 38 किलोमीटर रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य 7 वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। रेलवे ने इसे 31 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा था। किंतु नहीं हो पाया। तीसरे फेज के तहत 18 किलोमीटर रेल लाइन के दोहरीकरण का काम चल रहा है। मालूम हो कि वर्ष 2015 में 519 करोड़ की लागत से दोहरीकरण के कार्य की शुरुआत हुई, जिसमें रेलवे ट्रैक एवं पुल के लिए 491 करोड़ एवं 28 करोड़ रुपए इलेक्ट्रिक वायरिंग के लिए आवंटित हुआ था। इस कार्य को 3 साल के अंदर पूरा करने का लक्ष्य था ।


लेकिन 7 सालों में 38 किलोमीटर की इस योजना पर रेलवे 20 किलोमीटर का ही सफर तय कर पाया है। जबकि कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए योजना को तीन चरणों में बांटा गया था। रेलवे के निर्माण विभाग की ओर से इस खंड पर पहले चरण में समस्तीपुर किशनपुर 10.50 किलोमीटर एवं दूसरे चरण में दरभंगा थलवाड़ा 9.50 किलोमीटर मैं दोहरीकरण का कार्य पूरा हुआ है। अभी तीसरे चरण में किशनपुर थलवारा के बीच 18 किलोमीटर में लाइन बिछाने का कार्य है पूरा हो चुका है किन्तु इंजीनियरिंग विभाग की ओर से ट्रायल पूरा नहीं हो पाया है जिस पर अभी काम चल रहा है। इस दोनों स्टेशन के बीच 31 जुलाई तक कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। फिर भी 15 अगस्त से परिचालन शुरू करने का दावा किया जा रहा है।


9 पुलों का निर्माण कार्य पूरा, रेलवे ट्रैक को जोड़ने का चल रहा है कार्य

हालांकि रेलवे के निर्माण विभाग के अधिकारियों का दावा है कि हर हाल में 15 अगस्त से पहले अधूरे काम को पूरा कर लिया जाएगा। अभी पुराने पुलों से ही ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। नई रेल लाइन पर बने 9 पुलों का निर्माण अंतिम चरण में है। इन पुलों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ट्रायल किया जाएगा। उसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। बताया जाता है कि नई रेल लाइन पर ट्रेन सेवा शुरू हो जाने के बाद पुरानी रेल लाइन के पुलों का निर्माण कार्य होगा।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें। || Star Mithila News

समस्तीपुर दरभंगा दोहरीकरण को लेकर अभी तीसरे चरण में किशनपुर - थलवाड़ा के बीच रेलवे लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। किन्तु इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा उसे अभी हरी झंडी नहीं दी गई है, जिसकी वजह से नई लाइन पर गाड़ियों का परिचालन शुरू नहीं किया गया है। इन दोनों स्टेशन के बीच बनी नई रेल लाइन पर बागमती नदी पर पुल नंबर 11, 12, 13, 13ए, 14, 15 व 15ए एवं करेह नदी पर पुल नंबर 16 व 17 का निर्माण कर लिया गया है।

इन पुलों से रेलवे ट्रैक को जोड़ने का कार्य चल रहा है। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी 15 अगस्त से पहले इसे पूरा करा लेने के लिए तत्परता बरते हुए हैं। उम्मीद है कि कार्य पूरा हो जाएगा।


रेलवे ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा : डीआरएम

किशनपुर थलवारा के बीच रेलवे ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। 15 अगस्त से नई रेलवे लाइन पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। आलोक अग्रवाल, डीआरएम, ECR समस्तीपुर

Also Read: समस्तीपुर-सीवान इंटरसिटी ट्रेन को शुरू करने की उठ रही मांग, महाप्रबंधक को लिखा गया पत्र

दोहरीकरण योजना पर एक नजर

  • मार्च 2015 में बना डीपीआर
  • दिसंबर 2016 से शुरू हुआ निर्माण कार्य
  • 2019 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य था 
  • देरी होने था पर तीन चरणों में बांटी गई योजना
  • जुलाई 2019 में समस्तीपुर- किशनपुर के बीच प्रथम चरण में  10.5 किमी पर काम शुरू हुआ
  • जून 2021 में 9.5 किमी में दरभंगा - थलवाड़ा के बीच काम शुरू
  • तीसरे चरण में थलवारा से किशनपुर के बीच 18 किमी में काम चल रहा है। इसके पूरा होते ही चलने लगेगी ट्रेन।