HAJIPUR:  पूर्व मध्य रेल में खुलने वाली और यहां से होकर गुजरने वाली और दूसरे राज्यों से पूर्व मध्य रेल में आने वाली ट्रेनों की समय सारणी (टाइम टेबल) एक अक्टूबर से बदल जाएगा। इसके लिए एक राउंड की बैठक बैंग्लुरू में हो चुकी है। पिछले महीने हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के संबंध में चर्चा हुई। आने वाले दिनों में एक दो राउंड की रेलवे बोर्ड स्तर की बैठक के बाद समय सारणी (टाइमटेबल) को बदल दिया जाएगा।


मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लंबी दूरी की वैसे ट्रेनें दो दूसरे जोन से आती हैं, उसकी समान दूरी तय करने में आप डाउन में लगता है अलग समय दो स्टेशनों के बीच की समान दूरी में ही अप और डाउन ट्रेनों की टाइमिंग में एक से डेढ़ घंटे का अंतर क्यों होता है। इस सवाल पर सीपीआरओ ने कहा कि ट्रैफिक लोड़ यदि उस दौरान ज्यादा है, साप्ताहिक ट्रेनों या फिर सुपरफास्ट ट्रेनों यदि उस दौरान ज्यादा है तो कई ट्रेनों को रोककर चलाया जाता है।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें। || Star Mithila News

टाइमिंग को यहां की ट्रेनों की टाइमिंग से मैच करना करना पड़ता है। इस लिए इस जोन से जब हरीझंडी मिलेगी तो तभी इसे लागू किया जाएगा।