SAHARSA: सहरसा कटिहार रेलखंड पर गुरुवार से इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ने लगी है। इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली पहली ट्रेन असम के रंगिया जाने वाली मालगाड़ी बनी।
मालगाड़ी पर पेट्रोलियम पदार्थ लदी टेंकलोरी को ले जाया गया। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने कहा कि सोमवार से सहरसा-कटिहार रेलखंड इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने लायक तैयार हो गया है। रंगिया जाने वाली मालगाड़ी को इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर चलाया गया। नए विद्युतीकृत रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलाई गई मालगाड़ी का सफलतापूर्वक परिचालन हुआ।
अब धीरे-धीरे इस रेलखंड पर यात्री ट्रेन को भी इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर परिचालित किया जाएगा। अब कटिहार से आगे वाले रेल रूट जो भी है उसमें इलेक्ट्रिक इंजन से मालगाड़ी या यात्री ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन के चलने के बाद डीजल लोको से परिचालन की व्यवस्था खत्म हो जाएगी।
ट्रेन ऑपरेशन बेहतर हो जाएगी। आवाजाही में समय की बचत के साथ वातावरण में प्रदूषण नहीं फैलेगा। इलेक्ट्रिक इंजन से परिचालन से डीजल के मुकाबले कम खर्च पड़ेगा और पैसे की बचत होगी। उन्होंने कहा कि रेलखंडों को विद्युतीकृत करते प्राथमिकता देकर इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर ट्रेनों का परिचालन अधिक से अधिक करने पर फोकस किया जा रहा है।
समस्तीपुर मंडल में लगातार इस दिशा में कार्य चल रहा है और कार्यप्रगति की हर रोज मॉनिटरिंग की जाती है। उन्होंने कहा कि अभी बनमनखी तक जनसेवा और पूर्णिया कोर्ट तक कोसी एक्सप्रेस का परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन से किया जा रहा है। रैक उपलब्ध होने के बाद डेमू की जगह मेमू ट्रेन चलाने की योजना है।
हाटे बाजारे को बिजली इंजन से चलाया जा सकता या नहीं होगी जांचः सहरसा से सियालदह आने जाने वाली ट्रेन हाटे बाजारे एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक इंजन से चलाई जा सकती या नहीं इसकी जांच कराई जाएगी। डीआरएम ने कहा कि यह देखा जाएगा कि सियालदह तक जिस रूट से हाटे बाजारे एक्सप्रेस का परिचालन होता है उसमें कोई ऐसा रूट तो नहीं है जो विद्युतीकृत नहीं हो। अगर वह पूरा सेक्शनविद्युतीकृत होगा तो सहरसा सियालदह अप डाउन हाटे बाजारे एक्सप्रेस का परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन से कराने की योजना बनाई जाएगी।
इसी साल के दिसंबर माह में बनमनखी - बिहारीगंज रेलखंड विद्युतीकृत हो जाएगा। डीआरएम ने कहा कि बनमनखी - बिहारीगंज रेलखंड को विद्युतीकृत करने के लिए काम चल रहा है। दिसंबर 2022 तक बनमनखी - बिहारीगंज रेलखंड का विद्युतीकरण कार्य पूरा करते पूर्व मध्य रेल के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर इलेक्ट्रिक से निरीक्षण कराया जाएगा। उनकी अनुमति के बाद इलेक्ट्रिक इंजन से यात्री और गुड्स ट्रेन चलाने की योजना है।