BIHAR: छठ-दीपावली मनाने के बाद रोजी-रोजगार के लिए परदेस जाने वाले लोगों को इस बार भी ट्रेनों में वर्थ की समस्या झेलनी होगी। इस साल 15 अक्टूबर को दशहरा है। वहीं, 24 अक्टूबर को दीपावली और 30-31 अक्टूबर को छठ पर्व है। इसके अगले दिन से ही यानी एक नवंबर से अगले 10-15 दिनों तक दिल्ली, मुंबई, पंजाब जाने वाली किसी ट्रेन में वर्थ खाली नहीं है।
अधिकतर ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है, जिसके टिकट कंफर्म होने की संभावना 50 फीसदी से भी कम है। ऐसे में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को वयं के बजाय नीचे पर बैठ कर यात्रा करनी पड़ेगी। परेशानी से बचने के लिए चार महीने पहले ही अधिकतर वर्थ का रिजर्वेशन हो चुका है। यह हाल सिर्फ स्लीपर का नहीं है। बल्कि, थर्ड एसी व सेकेंड एसी में भी है। स्लीपर कोच की तरह लंबी वेटिंग लिस्ट है। ऐसे में अब स्पेशल ट्रेन का ही सहारा होगा।
दीपावली के एक सप्ताह पहले से ही ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 400 तक पहुंची
वर्थ की यह परेशानी सिर्फ छठ-दीपावली के बाद जाने वाली ट्रेनों में ही नहीं है। बल्कि छठ-दीपावली पर्व में घर लौटने वालों को भी अभी से ट्रेनों में वर्थ नहीं मिल रहा है। ट्रेनों में दीपावली के एक सप्ताह पहले से ही वेटिंग लिस्ट 400 तक पहुंच चुकी है। कुछ ट्रेनों मैं तो नो रूम हो गया है। दीपावली के अगले दिन से छठ के नहाय खाय यानी 28 अक्टूबर तक जनरल टिकट भी बेटिंग में मिल रहे हैं।