NATION: दिल्ली एनसीआर से कई यात्री दिल्ली हरिद्वार के रूट पर सफर करते हैं। हालांकि महामारी के बाद से इस रूट पर कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था जिससे यात्रियों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब इन ट्रेनों को वापस से संचालित करने की योजना बनाई जा रही है जिससे यात्रियों को भी काफी लाभ मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि दिल्ली हरिद्वार रूट पर भी दो पैसेंजर ट्रेनों को वापस से शुरू किया जाएगा।
दिल्ली हरिद्वार रूट पर शुरू होगी पैसेंजर ट्रेन सेवा
हाल ही में भर्ती रेलवे द्वारा दिल्ली से हरिद्वार रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को खुशखबरी दी है। इस रूट पर दो पैसेंजर ट्रेनों का संचालन वापस से शुरू किया जाने वाला है। इन ट्रेनों में गाड़ी संख्या 14304/03 और 14306/05 शामिल है। इन दोनों ट्रेनों को पेहले भी पैसेंजर की तरह ही इस रूट पर चलाया जा रहा था लेकिन महामारी के कारण इनका संचालन बंद कर दिया गया था।
लेकिन कहा जा रहा है कि ये ट्रेनों ट्रेन अप डाउन में 15 अगस्त से शूर कर दी जाएंगी जिससे यात्री भी आसानी से इस रूट पर सफर कर सकेंगे। यात्रियों को भी रेलवे के इस फैसले से काफी राहत मिलने वाली है। हालांकि ट्रेनों के समय में किसी तरह का बदलाव किया जाएगा या नहीं इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
एक्सप्रेस जितना देना होगा किराया
जानकारी के अनुसार बेशक इन ट्रेनों को पैसेंजर बनाकर चलाया जाने वाला है लेकिन इन ट्रेनों में एक्सप्रेस जितना ही किराया देना होगा। यदि सबसे पास के स्टेशन का 10रु किराया है तो यात्रियों को इसके लिए 30 रूपये देने पड़ेंगे। वहीं पुरानी समय सारिणी की बात करें तो 14304 सुबह 8.25 पर हरिद्वार से चलती है और 2.40 तक दिल्ली पहुँचती है।
वहीं 14303 दिल्ली से शाम 5.45 बजे चलती है और रात 11.10 पर हरिद्वार पहुँच जाती है। वहीं गाड़ी संख्या 14305 दिल्ली से सुबह 10.20 पर चलेगी और 6 बजे हरिद्वार पहुँच जाएगी। 14306 हरिद्वार से 7.25 पर चलेगी और 3.10 पर दिल्ली पहुंचेगी।