वंदे भारत ट्रेन में फ्लाइट की सीटों की तरह सुविधाएं, स्पेशल सीटों की आपूर्ति इस साल सितंबर से शुरू

Star Mithila News
0

NATIONA: Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की अत्याधुनिक ट्रेन 'वंदे भारत' में जल्द ही स्पेशल सीटें (Special Seats In Vande Bharat Train) लगने वाली हैं और इसकी जिम्मेदारी देश की सबसे पुरानी स्टील कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड (Tata Steel Ltd) को दी गई है। टाटा स्टील वंदे भारत ट्रेन में इन स्पेशल सीटों की आपूर्ति इस साल सितंबर से शुरू करेगा। बताया जा रहा है कि पहली बार देश में किसी ट्रेन में ऐसी सुविधायुक्त सीटों की सुविधा दी जाएगी। यह अपनी तरह की अब तक की सबसे बेहतर सुविधा वाली सीटें होंगी। चलिए जानते हैं इन सीटों में क्या खास होने वाला है।



बता दें वंदे भारत ट्रेन में पहले से ही कई सुविधाएं मौजूद हैं और अब इस ट्रेन को देश की पहली अत्याधुनिक सीटें मिलने वाली हैं। टाटा स्टील के उपाध्यक्ष देवाशीष भट्टाचार्य ने बताया कि कंपनी वंदे भारत एक्सप्रेस की 22 ट्रेनों के लिए सीटें मुहैया कराएगा। कंपनी को मिले इस ऑर्डर का मूल्य करीब 145 करोड़ रुपये है। सितंबर से इन सीटों की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। साथ ही कंपनी से 20 ट्रेनों के लिए जितनी सीटों की डिमांड की गई हैं, वह एक साल में पूरी कर दी जाएगी।सीटों की खासियतयह सीटें खासतौर पर डिजाइन की गई हैं, जो कि 180 डिग्री तक घूम सकती हैं।

वंदे भारत ट्रेन में लगने वाली ये सीटें फाइबर रिइंफोर्स्ड पॉलिमर (एफआरपी) से तैयार की गई हैं।

ट्रेन में फ्लाइट की सीटों की तरह ही सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।

यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने में यह सीटें कारगर होंगी।

इनके रखरखाव में लागत भी काफी कम आएगी।

यह सीटें की अपनी तरह की भारत में पहली आपूर्ति है।

वंदे भारत ट्रेन की खासियतबता दें कि वंदे भारत ट्रेन को पूरी तरह से घरेलू स्तर पर ही विकसित किया गया है। 

यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। वंदे भारत ट्रेन देश की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेनों में से एक है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top