GORAKHPUR: गोरखपुर रेल यात्रियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आ रही है बता दें कि लखनऊ से बाराबंकी होते हुए गोरखपुर और अयोध्या रूटों पर ट्रेनों की रफ्तार और बढ़ जाएंगी। दरअसल आपको बता दें कि भारतीय रेलवे के द्वारा लखनऊ से बाराबंकी के बीच तीसरी लाइन बिछाने जा रही है। इससे गोरखपुर और अयोध्या रूटों पर ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ बढ़ेगी।
रेलवे के द्वारा वर्तमान में चारबाग से दिलकुशा तक डबल लाइन वाले सेक्शन को चार लाइन वाला कर रहा है। दिलकुशा से चारबाग तक चार लाइन का नेटवर्क होने से उतरेटिया और मल्हौर के तरफ से आने वाली ट्रेन बिना किसी बाधा के निकल जाएंगी। अब वही रेलवे के द्वारा अगले चरण में गोमती नदी पर पिपराघाट से मल्हौर तक एक नई रेल लाइन बिछाने की योजना कर रहा है इस सिंगल लाइन पर माल गाड़ियों को चलाया जाएगा ऐसा रेलवे का मानना है।
जिसमें दो लाइन केवल ट्रेन संचालन के लिए उपयोग किया जाएगा, वहीं उन लाइनो पर माल गाड़ियों के नहीं होने की वजह से एक्सप्रेस ट्रेने बाराबंकी से छूट कर चारबाग और चारबाग से छूटकर बाराबंकी में ही सीधे रुकेंगी । बता दें कि सुबह 6 से 8 और शाम 7 से रात 9 बजे तक एक दर्जन ट्रेनें जो आउटर पर 20 से 25 मिनट तक फंसी रहती थी अब उन यात्रियों को बहुत ही राहत मिल सकेगी।