आज शुरू हो रही गणेश स्पेशल ट्रेन जाने किस रूट से चलेगी

Star Mithila News
0

Indian Railways: भारतीय रेलवे यात्रियों को खास सुविधाएं देते हुए ट्रेनों का संचालन करता है. त्योहारों के समय ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए जाते हैं, जिससे एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. वेस्टर्न रेलवे ने गणेश चतुर्थी को देखते हुए 'गणपति स्पेशल ट्रेन' चलाने का ऐलान किया है.


यह ट्रेन गुजरात के सूरत के उधना से गोवा के मडगांव के बीच चलाई जाएगी. पिछले साल भी भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र में गणपति उत्सव के दौरान कई ट्रेनों का संचालन किया था.'वेस्टर्न रेलवे' दो गणपति स्पेशल ट्रेन चला रहा है. उधना से 15.25 बजे ट्रेन चलेगी जोकि गोवा के मडगांव अगले दिन सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी. वहीं, मडगांव से ट्रेन सुबह 10.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे उधना पहुंच जाएगी.

(ads1)

बता दें कि गणपति स्पेशल ट्रेन का संचालन उधना से मडगांव के बीच 27 अगस्त से 29 अगस्त के बीच किया जा रहा है. वहीं, मडगांव से उधना के बीच यह 28-30 अगस्त के बीच चलेगी. जो यात्री इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं, वे टिकटों की बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जाकर कर सकते हैं. आज से टिकटों की बुकिंग की जा सकती है.

यह ट्रेन नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर, वसाई रोड, पनवेल, रोहा, मनगांव, खेद, सवार्दा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, सिंधूदुर्ग, थिविम और करमाली है.


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top