GAYA: गया रेलवे स्टेशन से डेहरी रेलवे स्टेशन जानेवाली गाड़ी संख्या 03381 गया-डेहरी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में परिवर्तन किया गया है. अब एक अगस्त के बदले दो अगस्त से यह ट्रेन चलेगी. इस संबंध में हाजीपुर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गया-डेहरी पैसेंजर ट्रेन की समय-सारणी में बदलाव कर दिया गया है.
सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 03381 गया- डेहरी ऑन सोन मेमू पैसेंजर स्पेशल दो अगस्त को 12.30 बजे गया से खुल कर 12.42 बजे काष्ठा, 12.50 बजे परैया, 12.58 बजे गुरारू, 13.06 बजे इसमाइलपुर, 13.15 बजे रफीगंज, 13.23 बजे देव रोड 13.29 बजे जाखिम, 13.36 बजे बघोई कुसा, 13.42 बजे फेसर, 13.48 देवरिया कूर्मा नरेश हाल्ट, 13.54 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन, 14.01 बजे चिरैलापौथू व 14.13 बजे सोननगर रुकते हुए 14.50 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी.