MADHUBANI: मधुवनी रेलवे स्टेशन पर कोच गाइडेंस सिस्टम जल्द लगेगा। भास्कर में लगातार प्लेटफॉर्म पर कोच गाइडेंस सिस्टम नहीं होने से यात्रियों को हो रही परेशानी को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। इसको लेकर स्टेशन पर कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। करीब 58 लाख की लागत से प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस सिस्टम एवं फुट ओवरब्रिज पर ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान से संबंधित डिसप्ले बोर्ड लगेगा। इससे रेल यात्रियों को अपने आरक्षित कोच खोजने के साथ ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी प्राप्त करने में सुविधा होगी।


मधुवनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज सिर्फ दो से तीन मिनट रहने के कारण कई बार यात्री आरक्षित कोच की जगह दूसरे कोच में चढ़ जाते हैं जिससे परेशानी होती है। कोच गाइडेंस सिस्टम लगने से यात्री पूर्व से निर्धारित अपने कोच के समीप खड़ा रहेंगे। उन्हें ट्रेन के आगमन पर सामान लेकर भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। बड़ी रेल लाइन चालू होने के बाद से रेल यात्री प्लेटफॉर्म पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगाने की मांग कर रहे थे मधुवनी स्टेशन पर कोच गाइडेंस सिस्टम समेत लिफ्ट का भी निर्माण किया जा रहा है। लिफ्ट लगने के साथ यात्रियों को एक नंबर प्लेटफार्म से दो नंबर पर होने वाले असुविधाओं से निजात मिलेगी।